15 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल विंबलडन से बाहर हो गए हैं। राफेल को इस बार खिताब का सबसे पुख्ता दावेदार माना जा रहा था। प्री-क्वॉर्टर फाइनल मैच में उन्हें लक्जमबर्ग के गाइल्स मुलर ने 5 सेटों के मैच में 6-3, 6-4, 3-6, 4-6 और 15-13 से हार का मुँह देखना पड़ा। नडाल का करियर चोट के कारण भी लंबे समय तक प्रभावित रहा है।
इस हार के साथ ही 3 बार लगातार फ्रेंच ओपन और विंबलडन जीतने का उनका सपना अधूरा रह गया। 3 साल तक वे किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में नहीं पहुंचे, लेकिन इस साल जनवरी में उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई। वर्ष 2011 के फाइनल में हार के बाद ऐसा पहला मौका है, जब वह विंबलडन के क्वॉर्टर फाइनल में भी नहीं पहुंच पाए हैं।
क्वॉर्टर फाइनल में अब मुलर का मुकाबला मारिन चिलिच से होगा। नडाल और मुलर के बीच का मैच इस साल के विंबलडन का अब तक का सबसे रोचक मैच माना जा रहा है।
नडाल 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। हालांकि, उनके चिर-प्रतिद्वंदी रोजर फेडरर से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, फ्रेंच ओपन में उन्होंने खिताब जीता था।