सिनसाटी पुरुष एकल वर्ग में राफेल नडाल क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए हैं। बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने अर्जेटीना के जुआन डेल पोत्रो को 6-3, 7-5 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।
बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव और अमेरिका के जॉन इस्नर के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला होगा। वहीँ, दूसरा सेमीफाइनल स्पेन के डेविड फेरर और ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गोइस के बीच होगा।
वहीँ, अमेरिका के जॉन इस्नर ने हमवतन फ्रांसिस टियाफो को 7-6, 7-5 से हराया। इस्नर ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जे डोनाल्डसन को 7-6, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला दिमित्रोव से होगा।
स्पेन के डेविड फेरर ने पाब्लो कैरेनो को 6-4, 6-4 से पराजित किया। उन्होंने डोमिनिक थिएम को लगातार सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला निक किर्गोइस से होगा। किर्गोइस ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राफेल नडाल को सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से हराया, जिसके बाद वह सेमीफाइनल में पहुंचे।
जापान के युशी सुगिता ने रूस के कारेन काचानोव को 6-7, 6-3, 6-3 से और ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने फ्रांस के एडियन मानरिनो को 7-6, 7-6 से हराया था।