पेशेवर टेनिस संघ (ATP) में टेनिस के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं।
तीसरी बार अमेरिका ओपन जीतने वाले खिलाड़ी सोमवार को जारी हुई इस रैंकिंग में स्विट्जरलैंड के रोजर फेरडरर ने ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी एंडी मरे को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया।
मरे दूसरे स्थान से फिसलकर तीसरे स्थान पर आ पहुंचे हैं।
नडाल ने अमेरिका ओपन के फाइनल में केविन एंडरसन को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-4 से मात देकर करियर के 16वें ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था।
रैंकिंग में जर्मनी के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव दो स्थान ऊपर उठकर चौथा स्थान हासिल किया और क्रोएशिया के मारिन सिलिक भी दो स्थान ऊपर उठते हुए पांचवें स्थान पर आ गए हैं। स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी स्टान वावरिंका चार स्थान फिसलते हुए आठवें स्थान पर आ पहुंचे हैं।
सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक एक स्थान फिसलते हुए छठे स्थान पर पहुंच गए। दक्षिण अफ्रीका के टेनिस खिलाड़ी एंडरसन ने 17 स्थानों की बड़ी छलांग लगाकर एटीपी रैंकिंग में 15वां स्थान हासिल किया है। रैंकिंग में स्पेन के खिलाड़ी पाब्लो कारेनो बुस्टा ने नौ स्थानों की बड़ी छलांग लगाकर शीर्ष-10 खिलाड़ियों में शामिल किया।