रायबरेली: सोमवार रात को रहस्यमय हालात में पांच लोगों की कार में जिंदा जलकर मौत का मामला सामने आया है। घटना ऊंचाहार क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग स्थित बरगदा गांव की है। बताया जा रहा है कि कार सवार लोगों की गांव की महिला प्रधान से किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी।
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग गांव में महिला प्रधान के घर पर किसी मामले को लेकर हुई पंचायत में बात बिगड़ गई। दोनो पक्षों में फायरिंग की गई।कार से आए लोग ग्रामीणों का गुस्सा देख भागने लगे। ग्रामीणों ने कार का पीछा किया तथा उसे आग के हवाले कर दिया। वारदात में कार पर सवार हमलावरों में दो कार में जिंदा जल गए और तीन की आग की लपटों से मौत हो गई।
महिला ग्राम प्रधान के पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले गोलियां चलाई थी। विरोध करने पर कार से भागने लगे, जिनका ग्रामीणों ने पीछा किया।इसी दौरान अनियंत्रित कार एक बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गई और उसमें आग लग गई।
वहीं पुलिस एसपी का कहना है कि शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मरने वाले कौन लोग हैं और गांव में किस बात की पंचायत थी, इसके बारे में पड़ताल की जा रही है। घटना के बाद से ग्राम प्रधान का परिवार गांव से लापता है। पुलिस अभी तक इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है कि आग लगी है या लगाई गई है।