एक्ट्रेस राधिका आप्टे हाल ही में नेहा धूपिया के शो ‘बीएफएफ विद वोग्स’ का हिस्सा राजकुमार राव के साथ बनीं. इस शो में अदाकारा राधिका ने कई बड़े खुलासे किए.फिल्मी करियर के बारे में एक्ट्रेस ने बताया कि मुझे फिल्म ‘देव-डी’ के लिए फोन पर अश्लील ऑडिशन देना पड़ा था. इस दौरान मुझे फोन पर अश्लील बातें करनी थीं. राधिका ने बताया कि उस समय वह पुणे में रहती थी.राधिका से पूछा गया कि क्या वो तुषार कपूर को डेट किया है? तब उन्होंने, मेरे पास उनका नंबर तक नहीं है.राधिका को साउथ इंडिया फिल्म में काम करना सबसे अजीब लगता था. उन्होंने बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के वक्त फिल्म के हीरो ने मेरे पैर में गुदगुदी की. मैं यह देखकर हैरान हो गई थी क्योंकि हम एक दूसरे को जानते तक नहीं थे मुझे गुस्सा आया और मैंने थप्पड़ मार दिया था.राधिका ने एकता कपूर के बारे में भी जवाब दिए. दरअसल एक शो के दौरान एकता कपूर से राधिका के बारे में सवाल किया गया था तो एकता ने कहा था कौन राधिका आप्टे? इस पर राधिका आप्टे ने कहा, मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा, मैं जब उनसे मिली तो उन्होंने अच्छा बर्ताव किया.राधिका से नेहा ने सवाल किया कि कौन सा डायरेक्टर है जिसे अब रिटायर हो जाना चाहिए? इस पर उनका कहना था कि रामगोपाल वर्मा को रिटायर होना ठीक रहेगा.बता दें, हाल ही में राधिका आप्टे अक्षय कुमार के साथ ‘पैडमैन’ में नजर आई थीं.