पटनाः बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर तैनात सुरक्षा में की गई कटौती पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं रहा है। राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दूसरा पत्र लिखकर विस्तृत सुरक्षा विवरणी व कटौती पर स्पष्टीकरण मांगा है।
इसके साथ ही राबड़ी देवी ने कहा कि बिना समीक्षा किए सुरक्षा बलों को हटा लेना और मध्यरात्रि में बिना लिखित आदेश दिखाए सुरक्षाकर्मियों को वापिस बुला लेना, मेरे परिवार के प्रति खतरनाक मंसूबों का सूचक है। उन्होंने कहा कि ऐसे भी किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेवारी गृह विभाग की होगी।
बता दें कि मंगलवार को राबड़ी देवी के आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को वापस बुला लिया गया था जिसके बाद विपक्ष ने मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद राज्य सरकार ने अपना फैसला वापस लेते हुए राबड़ी देवी के आवास पर तैनात सुरक्षा को फिर से बहाल कर दिया लेकिन उन्होंने सुरक्षा वापस लेने से इनकार कर दिया है। राबड़ी देवी का कहना है कि पहले उनकी सुरक्षा को हटाने का विस्तृत कारण बताया जाए।