पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के बयान पर करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को बहुत सारे रिश्ते आ चुके हैं। जब तेजस्वी की शादी होगी तो सब लोग चौंक जाएंगे।
राबड़ी देवी ने पथ निर्माण मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि मंत्री को तेजस्वी की शादी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने मंत्री के बयान को अपमान करने वाला बताया है।
बता दें कि पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा था कि राजद ने तेजस्वी की छवि सुधारने के लिए झूठ बोला था कि उनको 40,000 से अधिक शादी के प्रस्ताव आ चुके हैं।