‘प्यार का पंचनामा’, ‘प्यार का पंचनामा 2’ की सुपरहिट जोड़ी एकबार फिर से पर्दे पर साथ आ रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं एक्टर कार्तिक आर्यन और नुसरत भरुचा की। दोनों एक नई फिल्म में फिर से साथ दिखेंगे, एकसाथ चौथी बार काम करने को लेकर दोनों खुश नहीं हैं।
इस नए फिल्म के टाइटल की घोषणा एक वीडियो जारी कर की गई है, जो कि काफी दिलचस्प है। दरअसल, इस वीडियो में कार्तिक, नुसरत और उनके साथ नज़र आने वाले सन्नी सिंह भी नजर आ रहे हैं।
वीडियो में फिल्म के नाम की घोषणा करने से पहले कार्तिक और नुसऱत आपस में लड़ जाते हैं। इस बीच आर्यन अपनी लाइन को लेकर नुसरत से लड़ने लग जाते हैं। आर्यन कहते हैं कि वो नुसरत के साथ चौथी बार फिल्म करने को लेकर फ्रसिटेट हैं। वहीं नुसरत भी उनसे कहती हैं कि वो भी उनके साथ बार-बार काम करके खुश नहीं है।
दरअसल, यह सब एक मजाक के तौर पर था। फिल्म के डायरेक्टर ने फिल्म के टाइटल की घोषणा करने के लिए यह अनोखा तरीका निकाला है। अंत में तीनों अपनी फिल्म के नाम की घोषणा करते हैं। उनकी इस नई फिल्म का नाम है ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’। आपको बता दें कि यह चौथी फिल्म है जिसमें निर्देशक लव रंजन, कार्तिक और नुसरत की और पूरी टीम फिर से साथ नजर आएगी।