भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में आज दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो में खेला जा रहा है। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने लंच तक 58 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 238 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा (89 रन) और अजिंक्य रहाणे (41 रन) क्रीज पर मौजूद हैं।
टीम इंडिया में चोट और बुखार के बाद वापसी कर रहे लोकेश राहुल ने टेस्ट करियर की 8वीं और लगातार 6वीं फिफ्टी लगाई। चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर की 16वीं फिफ्टी लगाई। चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में 4000 रन पूरे कर लिए हैं।
भारत के विकेट
भारत ने पहला विकेट शिखर धवन के रूप में गंवाया है। शिखर ने 37 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। लंच के बाद भारत का दूसरा विकेट लोकेश राहुल के रूप में गिरा। भारत को दूसरा झटका रन आउट के रूप में लगा। लोकेश राहुल 57 रन बनाकर आउट हुए। तीसरा विकेट विराट कोहली (13) के रूप में गिरा। रंगना हेराथ की बॉल पर एंजेलो मैथ्यूज ने शानदार कैच लेकर कोहली को चलता किया।
पुजारा के 4000 रन
चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में 4000 रन पूरे कर लिए हैं। 34 रन बनाते ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली। पुजारा अपना 50वें टेस्ट मैच खेल रहें हैं। पुजारा इस कीर्तिमान पर पहुंचने वाले भारत के 15वें खिलाड़ी हैं।
पुजारा का 50वां टेस्ट
पुजारा अपने टेस्ट करियर का 50वां मैच खेलेंगे। पुजारा ने 50वें टेस्ट से पहले कहा, 50वां टेस्ट मैच खेलना बहुत ही बड़ी उपलब्धि है। मैं बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। पुजारा ने कहा, मैं हमेशा से टेस्ट मैच खेलना चाहता था। मेरे करियर में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन अब तक मेरा करियर काफी अच्छा रहा है। अपने देश के लिए 50 टेस्ट खेलना बहुत बड़ी उपलब्धि है। पहला टेस्ट काफी यादगार और शानदार रहा था।