नई दिल्ली, 21 मार्च 2021
मध्य प्रदेश के खजुराहो में स्थित जावेरी मंदिर में विष्णु भगवान की सिर रहित मूर्ति को हटा कर विष्णु भगवान की नई मूर्ति लगाने के मामले को लेकर हरियाणा के हिसार के सामाजिक कार्यकर्ता राकेश दलाल ने सांकेतिक धरना दिया। उनका ये धरना राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुआ। उनकी सरकार से ये मांग थी कि खजुराहों में स्थित जावेरी मंदिर में भगवान विष्णु की नई मूर्ति लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो उनका ये आंदोलन लंबे समय तक जारी रहेगा।
राकेश दलाल ने बताया कि मध्य प्रदेश के खजुराहो स्थित जावेरी मंदिर में विष्षु भगवान की सिर रहित मूति लगी हुई है अगर मंदिर में कोई मूर्ति लगती है वह पूरी मूर्ति लगनी चाहिए। यहां पिछले कई सालों से खंडित मूर्ति पर्यटकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। राकेश दलाल ने कहा कि यह मंदिर हजारों साल पुराना है। उन्होंने बताया कि इस मांग को लेकर केद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा गया है और मांग की गई है कि यहां भगवान विष्णु की नई मूर्तियां लगाई जाएं।
राकेश दलाल ने कहा कि पर्यटको की भावनाओं की मांग को देखते हुए यहा विष्णु भगवान की नई मूति स्थापित की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि यहां काफी लोग दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन खंडित मूर्तियां देखकर पर्यकटों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है ऐसे में हमारी मांग है कि यहा विष्षु भगवान की मूर्ति धार्मिक रिति रिवाज के साथ स्थापित की जाए।