दिल्ली के जंतर मंतर पर देशभर से भीम आर्मी के समर्थन में लाखों लोग पहुँच चुके हैं। इस विरोध प्रदर्शन को भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल, दलित युवा नेता जिग्नेश मेवाणी, जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार, शेहला रशीद, बहुजन संघर्ष दल के फूलसिंह बरैया समेत कई दिग्गज दलित नेता संबोधित करने वाले हैं।
इस विरोध प्रदर्शन में लाखों की संख्या में युवा भाग ले रहें हैं। यहां पर सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जंतर-मंतर पर ये भीड़ दो लाख से भी ज्यादा पहुंच सकती है। वहीं भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद रावण युवाओं के साथ दिल्ली में अपनी गिरफ्तारी दे सकते हैं।
बताया जा रहा है कि जनसैलाब सहारनपुर में दलितों को न्याय दिलाने और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण के खिलाफ झूठे केस दर्ज करने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें कि सहारनपुर में हुई जातीय संघर्ष की सीरियल घटनाओं के बाद तेजी से सुर्खियां बटोरने वाली भीम आर्मी सेना के समर्थन में दिल्ली में काफी भीड़ इकट्ठा हुई। अधिकांश युवा यहां भीम आर्मी सेना के संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण का मुखौटा लगाकर पहुंचे हैं। सुबह दस बजे ही जंतर-मंतर भीम आर्मी के रंग में रंग गया।