प्रो कबड्डी लीग का पांचवा सीजन जल्द शुरू होने वाला है। तीन महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 28 जुलाई को हैदराबाद से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 28 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। पहला मुकाबला तेलुगु टाइटंस और तमिलनाडु की नई टीम तमिल तलाइवा के बीच होगा।
इस बार के सीजन में काफी बदलाव किया गया है और क्रिकेट के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर इसमें भी प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल की तरह अब कबड्डी में भी प्लेऑफ की शुरुआत होने जा रही है। प्रो कबड्डी लीग के पांचवे सीजन में तीन क्वालिफायर और दो एलिमिनेटर खेले जाएंगे इसके बाद फाइनल मुकाबला होगा।
टूर्नामेंट में हर ग्रुप की टॉप 3-3 टीमें क्वालिफायर के लिए क्वालीफाई करेंगी। जिसमें से तीन क्वालिफायर और दो एलिमिनेटर खेलकर फाइनल में खेलने वाली दो टीमें निर्धारित होंगी। बता दें कि इससे पहले के सीजन में 8 टीमें होम एंड अवे के तहत खेलती थीं।
इस टूनामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हर टीम को कुल 22 मैच खेलने हैं। इसके साथ ही टूर्नामेंट में 12 शहरों में कुल 138 मैच खेले जाएंगे।
जोन ‘ए’-
दबंग दिल्ली, जयपुर पिंक पैंथर्स, पुणेरी पल्टन, यू मुम्बा, हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्चुन जाइंट्स
जोन ‘बी’-
तेलुगु टाइटंस, बेंगलूरु बुल्स, पटना पाइरेट्स, बंगाल वारियर्स, यूपी योद्धा और तमिल तलाइवा