नई दिल्ली: कठुआ और उन्नाव में हुई बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में आज इंडिया गेट पर निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान उनकी बहन प्रियंका से धक्का-मुक्की हुई। धक्का-मुक्की से नाराज प्रियंका ने वहां मौजूद लोगों से कहा, ‘‘जो लोग यहां धक्का-मुक्की के लिए आए हैं, वे घर वापस जाएं।
PunjabKesari
कृपया शांति बनाए रखें और खामोशी के साथ चलें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उस मकसद के बारे में सोचिए जिसके लिए आप यहां आए हैं।’’ इंडिया गेट पर आयोजित कैंडल मार्च में प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल हुए। वाड्रा ने कहा कि देश में ऐसे बदलाव की जरूरत है जहां महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें।