नई दिल्ली, बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने टैलेंट का लोहा मनवा चुकीं प्रियंका चोपड़ा का आजकल सोशल मीडिया पर जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा है। दरअसल अमेरिका के न्यूयॉर्क में हर साल होने वाले मेट गाला में एक ऐसी ड्रेस पहनकर चली गईं जिसे संभालने के लिए उनको एक असिस्टेंट रखना पड़ा।
हालांकि वेस्टर्न स्टाइल की इस ड्रेस में प्रियंका काफी ग्लैमरस लग रही थीं और ऐसी ड्रेस को कैरी करना दिखाता है कि उनका आत्मविश्वास कितना हाई है। लेकिन कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। हाँ तो कुछ लोगों को प्रियंका की ये ड्रेस बिलकुल पसंद नहीं आयी और उन्होंने प्रियंका की सोशल मीडिया पर ट्रॉलिंग शुरू कर दी।
किसी ने लिखा कि प्रियंका ने शायद स्वच्छ भारत अभियान से प्रभावित होकर इस ड्रेस को पहना है तो किसी ने कहा इतने में तो कई हजार धोतियाँ बन जातीं.
आपको बता दें कि प्रियंका ने ट्रेंच कोर्ट स्टाइल बॉल गाउन पहना था जो पीछे से काफी लंबा था और जमीन में फैला हुआ था। यह दुनिया का सबसे लंबा ट्रेंच कोट है। जाहिर है कि ऐसी ड्रेस पहनना फैशन रिस्क से कम नहीं था लेकिन प्रियंका ने अपने आत्मविश्वास से इसे स्टाइल स्टेटमेंट बना दिया। हालांकि इस पूरी ड्रेस को खुद भी प्रियंका बार-बार संभाल रहीं थी तो उनके साथ आए असिस्ट्रेंट भी उनकी मदद कर रहे थे।
इस गाला में प्रियंका के अलावा दीपिका पादुकोण सहित कई नामी अभिनेत्रियां थीं. इसके अलावा जिसमें जेनिफर लोपेज, सेरेना विलियम्स, रेहना, सलमा हयाक ने भी हिस्सा लिया। आपको बता दें कि प्रियंका इस समय क्वांटिको के बाद बेवॉच सीरीज में काम रही हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
Modi ji, sincere request to you to appoint Priyanka Chopra as the brand ambassador of Swatch Bharat abhiyan pic.twitter.com/42cnv4KV5C
— Ra_Bies (@Ra_Bies) May 2, 2017
PURIyanka Chopra pic.twitter.com/65A6EBnGIw
— Arun Bhallal (@dhaikilokatweet) May 2, 2017
I heard Congress Party has Contacted Priyanka Chopra's for her Dress to Use it has Tent for Congress MP's meet Aft 2019 ? @Atheist_Krishna https://t.co/D16ucWMCwr
— Shriram Hegde (@IamSHegde) May 2, 2017
Priyanka Chopra took Swachch Bharat Abhiyan pretty seriously… #MetGala #metgala pic.twitter.com/yqRSdvy2lg
— Namita Handa (@namitahanda) May 2, 2017