मुंबईः बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर ट्रोल हो गई हैं। इस बार वह अपने अमेरिकन टेलिविजन शो ‘क्वांटिको 3’ की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आई हैं। दरअसल, इस शो के पिछले एपिसोड में कुछ भारतीयों को न्यूयॉर्क के मैनहेटन को न्यूक्लियर अटैक से उड़ाने की कोशिश करते दिखाया गया है।
What the hell was this episode of #Quantico .. they tried to show ‘Indian nationalists’ (their term) trying to blow up Manhattan to frame Pakistan.. I don’t even know what sort of ridiculous narrative was this episode trying to set.. nonsensical stuff..
— Aadit Kapadia (@ask0704) June 3, 2018
अटैक के बाद भारतीय लोग इस हमले का सारा इल्जाम पाकिस्तान पर डालना चाहते हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
Chhee @priyankachopra should be ashamed to have agreed to become a part of this nonsense. Why do you even call yourself Indian. Just why?
— D. Sontakke (@dhanashree0110) June 4, 2018
एक यूजर ने कहा- “क्वांटिको का क्या बकवास एपिसोड था… वे इस बात को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि एक भारतीय नागरिक मैनहैटन को इसलिए उड़ा रहा है ताकि पाकिस्तान पर इसका इल्जाम लगा सके।
Shame on #Quantico . Shame on @priyankachopra . Shame for showing HIndus as terrorists ! Shame !
— Lakshmi (@proudBJPsupport) June 4, 2018
मुझे तो यह भी समझ नहीं आ रहा है कि इस तरह के एपिसोड के कैसी हास्यासपद कहानी सेट की जा रही है। बेतुकी चीज़..। कुछ लोगों का कहना कि है इस तरह के एपिसोड से भारत की छवि खराब होती है। बता दें कि खराब टीआरपी के कारण इस शो को बंद कर दिया गया है।
What kind of stupid ass episode is this?? Indian nationals trying to frame Pakistan #Quantico pic.twitter.com/o097ecDETF
— Dawn Marissa (@DawnMarissa1) June 4, 2018