pc

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी ैतिकग से बॉलीवुड में तो अपना लोहा मनवाया ही है साथ ही प्रोजेक्ट्स के ज़रिये हॉलीवुड पर भी वो राज़ कर रही हैं। प्रियंका ने हाल ही में ‘ग्लैमर मैगज़ीन’ के लिए फोटोशूट किया। इस मैगज़ीन के जून एडिशन में वो कवर गर्ल के रूप में नज़र आएँगी।

इस मैगज़ीन के फोटोशूट में ग्लैमरस नज़र आ रही हैं।

#glamourcovergirl #beachready #bebaywatch #abc #abcquantico

A post shared by Raina Farzin Siddique ???? (@author_farzinraina) on

आपको बता दें कि प्रियंका कुछ दिन पहले ही मुंबई आयी हैं। पास सांस लेने तक को फुर्सत नहीं है। लेकिन प्रियंका ने मुंबई आते ही एक पार्टी दी और एक क्वालिटी टाइम अपने दोस्तों के साथ बिताया। अब प्रियंका कुछ इंटरव्यूज और इवेंट्स में व्यस्त हैं। कुछ ही दिनों में वे वापस अमेरिका चली जाएंगी।

#glamourcovergirl #bebaywatch #beachready #abc #abcquantico #priyankachopra

A post shared by Raina Farzin Siddique ???? (@author_farzinraina) on

प्रियंका अब अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ का प्रमोशन करेंगी जो अभी से काफी सुर्ख़ियों में है।

#glamourcovergirl #beachready #bebaywatch #abc #abcquantico

A post shared by Raina Farzin Siddique ???? (@author_farzinraina) on

ये फिल्म 21 मई को US में और 2 जून को भारत में रिलीज़ होगी।