rock-priyanka

14 मई को मियामी,फ्लोरिडा में सेठ गॉर्डन की आने वाली एक्शन कॉमेडी ‘बेवॉच’ का प्रीमियर आयोजित किया गया। ड्वेन जॉनसन, जैक एफ्रोन, प्रियंका चोपड़ा और अलेक्सेंडर दद्दारिओ समेत बेवॉच की पूरी कास्ट इस प्रीमियर के लिए काफी एक्ससाइटेड नज़र आ रही थी।

जब प्रियंका चोपड़ा अपने फंस को ऑटोग्राफ दे रही थीं और उनके साथ सेल्फी खिंचवा रही थीं तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने उनको आश्चर्य में डाल दिया। जब प्रियंका वेन्यू पर मीडिया से बातें कर रही थीं तभी उनके को-स्टार ड्वेन जॉनसन यानी द रॉक पीछे से आते हैं और प्रियंका के गाल पर किस करके चल जाते हैं। प्रियंका रॉक की इस हरकत से दो मिनट के लिए आवाक रह जाती हैं।

#priyankachopra and #therock #bebaywatch #baywatch #kiss #awesome #love #peecee

A post shared by Priyanka Chopra Journal ? SS (@priyankachoprajournal) on

मियामी में बेवॉच के प्रीमियर के दौरान प्रियंका और द रॉक साथ-साथ दिखे। दोनों की एक साथ तस्वीरें उनके फैंस की बेचैनी को और बढ़ा रही हैं। उनके फैंस अब ये फिल्म देखने के लिए बेताब हैं। अब फिल्म की रिलीज़ में केवल 12 दिन बाकी हैं। प्रियंका और रॉक के फैंस के लिए ये इंतज़ार बहुत लम्बा साबित हो रहा है।

बेवॉच यूएस में 25 मई को और इंडिया में 2 जून को रिलीज़ होगी।