मुंबई : बिग बॉस 11 की पॉपुलर कंटेस्टेंट अर्शी खान ने शो में प्रियांक के बारे में एक ऐसी बात कह डाली जिसे सुनकरपूरे घर के होश उड़ गए हैं।
किस करने की कोशिश कर रहे थे प्रियांक
प्रियांक के बारे में बात करते हुए अर्शी खान ने घरवालों को बताया कि घर में दोबारा वापसी करने वाले प्रियांक ने आते ही उन्हें इस तरह से जकड़ लिया कि वो काफी असहज हो गयी थीं। प्रियांक उनके इतने करीब आ गए थे कि मानों वो मुझे किस ही करने वाले हों ? उस समय मैंने इतना रियेक्ट नहीं किया मगर बाद में मुझे काफी शर्म महसूस हुई थी।
प्रियांक की है अर्शी से दुश्मनी
शो के शुरुआत से ही विवादों में रहने वाली अर्शी खान के इस खुलासे ने सभी को सकते में डाल दिया है। शो के स्टार्ट से ही अर्शी खान और प्रियांक की लड़ाइयां शुरू हो गयी थी। यहाँ तक की अर्शी की वजह से ही प्रियांक को घर से बेघर होना पड़ा था। इसके बाद शो में दोबारा वापसी करने वाले प्रियांक ने आते ही सभी के साथ अच्छा व्यवहार दिखाने की भी कोशिश की थी।
घर में घुसते ही प्रियांक ने लगाई थी आग
बदले की आग में जल रहे प्रियांक ने घर में आते ही अर्शी से बदला लेने के मकसद से उनके निजी जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें घरवालों को बतायीं जिससे पूरे घर के होश उड़ गए।प्रियांक ने अर्शी के गोवा और पुणे सेक्स स्कैंडल के बारे में घर वालों को बताया जिसका फायदा उठाते हुए सपना ने भी उन्हें गोवा और पुणे को लेकर काफी तंज कसे थे। सपना की ये बातें सुनकर अर्शी फूट फूटकर रोने लगी थी।
सलमान खान ने भी कहा कि ‘तुम सच में एक गंदे इंसान हो प्रियांक’
प्रियांक की इस हरकत की वजह से शो के होस्ट सलमान खान ने भी उनको जमकर लताड़ा था। प्रियांक को फटकारते हुए सलमान खान ने कहा कि ”तुम इस घर में वापस गंदगी लेकर आये हो , तुम्हारी शक्ल भले अच्छी हो मगर तुम एक बेहद गंदे इंसान हो ,तुम जैसे बाहर गए थे उससे भी नीच बन कर वापस आये हो। ” सलमान की कड़ी फटकार का भी प्रियांक पर कुछ ख़ास असर नहीं हुआ इसलिए उन्होंने दोबारा घर में बाहरी दुनिया की बातें बताना ज़ाहिर रखा। इसके बाद खुद बिग बॉस ने उन्हें अंतिम चेतावनी देते हुए सख्त हिदायत दे डाली कि अगर आगे से उनसे ये गलती हुई तो अंजाम बहुत बुरा होगा।