priya prakash7

प्रिया प्रकाश के वायरल वीडियो पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. हरियाणा के फतेहाबाद शिक्षा विभाग ने फरमान जारी कर कहा है कि ऐसे वीडियो स्कूलों में बच्चों को ना दिखाया जाएं.

 

बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर गाने पर रोक की मांग

एक बीजेपी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर इस पर रोक लगाने की मांग की थी. मध्य प्रदेश के हौशंगाबाद में बीजेपी खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजीव मिश्रा ने कहा, बोर्ड परीक्षाएं करीब हैं. प्रिया के वीडियो पर रोक लगाएं. उन्होंने एक लंबा चौड़ा फेसबुक पोस्ट लिखते हुए इससे नुकसान का भी जिक्र किया था.

संजीव मिश्रा ने युवाओं को सलाह देते हुए लिखा, ‘लड़की के फॉलोअर्स बनने से अच्छा है पकौड़े बेचें. उन्होंने यह भी लिखा, जिस देश में केवल लड़की के आंख मारने से 24 घंटे के भीतर लाखों फालोअर्स हो जाएं उस देश का युवा पकौड़े बेंचने के लायक ही है.