अपने अंदाज और आंख मारकर सबको अपना दीवाना बनाने वालीं मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश को तो आज कौन नहीं जानता। जिस गाने से आज प्रिया इतनी फेमस हुईं है लेकिन आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि इस गाने को लिखने वाला कोई फेमस गीतकार नहीं बल्कि एक दुकानदार हैं जिनका नाम पीएमए जब्बार हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जब्बार दुबई में किराने की दुकान चलाते हैं और दिलचस्प बात ये है कि जब जब्बार ने ये गाना लिखा था तब उनकी उम्र करीब 20 साल थी यानी जब्बार ने ये गाना 1978 में लिखा था।’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जब्बार ने जब ये गाना लिखा था तब उनकी उम्र 20 साल की थी और उस वक्त वो मदरसे में पढ़ाया करते थे। 20 सालों से अलग-अलग देशों में काम करने वाले जब्बार अबतक 100 से ज्यादा गाने लिख चुके हैं। फिलहाल वो दुबई में काम कर रहे हैं। गानें को मिल रही इस पॉपुलैरिटी को लेकर जब्बार ने कहा कि उन्हें खुशी हो रही है कि उनका लिखा गाना इतना पॉपुलर हो रहा है। जब्बार ने ये भी कहा, मैं जानता हूं कि इस गाने को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है, लेकिन इस बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। जब भी कोई नया गाना या फिल्म आती है तो इस पर लोगों के अलग-अलग विचार होते हैं। इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए।’
प्रिया प्रकाश के बारे में बात करें तो वो अभी 18 साल की हैं और केरल के त्रिशूर की रहने वाली हैं। फिलहाल प्रिया बीकॉम की पढ़ाई कर रही हैं।