डेब्यूटेंट एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर के नाम से इंटरनेट पर वीडियो, पोस्ट्स और memes का सैलाब सा आ गया है. उनके आंख मारने के अंदाज की दुनिया कायल हो चुकी है. लाखों दिलों की धड़कन बन चुकीं प्रिया वेलेंटाइन के दिन ब्रेकअप की बात कर रही हैं.
एक डबस्मैश वायरल हो रहा है जिसमें वे ‘ए दिल है मुश्किल’ के ब्रेकअप सॉन्ग पर अपनी दोस्त के साथ लिपसिंक करते हुए नायाब एक्सप्रेशन दे रही हैं.
बता दें इससे पहले भी प्रिया का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह चन्ना मेरेया सॉन्ग गा रही थीं. एक्सप्रेशन क्वीन प्रिया एक अच्छी सिंगर भी हैं. चन्ना मेरेया के बाद अब वह इसी फिल्म के गाने ‘ब्रेकअप सॉन्ग’ पर डबस्मैश करती नजर आ रही हैं. इसे देखकर ऐसा मालूम पड़ता है कि यह प्रिया की फेवरेट एलबम है.
प्रिया ने बताया अपनी लव लाइफ के बारे में
प्रिया का कहना है कि मेरी लाइफ में अभी कोई भी स्पेशल पर्सन नहीं है. प्रिया ने आगे कहा कि मैं अभी अपनी पढ़ाई और करियर पर ध्यान देना चाहती हूं. वेलेंटाइन पर मैं अपने कॉलेज में रहूंगी. मैं इस बारे में ज्यादा सोचा नहीं है.