Mumbai:प्रिया प्रकाश वारियर ने अपनी अदाओं से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। इस वक्त हर ओर उन्हीं का जिक्र है। प्रिया के चाहनों वालों की तादाद चंद रोज़ में लाखों पहुंच चुकी है। सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में उनकी दीवानगी लोगों के सर चढ़कर बोल रही है। लोग अब इस सवाल तक आ पहुंचे हैं कि प्रिया मलयाली फिल्म करने के बाद बॉलीवुड में भी अपने कदम रखेंगी या नहीं? लोगों के इन सवालों के जवाब खुद प्रिया ने दिए हैं।प्रिया ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो दीपिका पादुकोण के साथ काम करना चाहेंगी। इसके साथ ही प्रिया ने ये भी बताया कि उन्हें ‘शाहरूख खान बहुत पसंद हैं। प्रिया ने शाहरूख खान का गाना ‘जनम जनम’ गाकर भी सुनाया। वहीं वीडियो को मिले बेपनाह प्यार पर प्रिया ने कहा, “मैं इस रिस्पॉन्स से बहुत खुश हूं और साथ ही काफी नर्वस भी हूं। नर्वस इसलिए क्योंकि जब आपको इस लेवल पर लोगों का प्यार मिलता है तब आपके ऊपर एक जिम्मेदारी भी आ जाती है। आपके पास जो ताकत है उसका इस्तेमाल सही तरीके से करना बहुत जरूरी है और साथ ही आपका लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना भी बेहद जरूरी है।”
बता दें कि कल शाम प्रिया की उस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया जिसकी वीडियो पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रही है। आंख मारकर सबको दीवाना बना देने वाली प्रिया प्रकाश का इस वीडियो में ऐसा अंदाज देखने को मिला है जिसे देख आप घायल हो जाएंगे। इसमें प्रिया प्रकाश क्लासरूम में बैठी हुई हैं और पहले तो वो फ्लाइंग किस देती हैं और फिर हाथों के इशारे से गोली चला रही है।
deepika padukone priya prakash Sharukh khan