विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उन खबरों का खंडन कर दिया है, जिनमें वह राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बताई जा रही थी। सुषमा स्वराज ने कहा कि ये महज एक अफवाह है, मैं विदेश मंत्री हूं और आप जो मुझसे पूछ रहे हैं वह एक आंतरिक मामला है। हालांकि सरकार और विपक्ष ने अभी तक राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारों के नाम नहीं बताए हैं।
मिली खबरों के अनुसार इस पद के दावेदार के तौर पर सुषमा स्वराज समेत मेट्रो मैन श्रीधरन समेत कई लोगों के नाम चर्चा में है। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरकार और विपक्ष में दांवपेच जारी है। अभी सिर्फ एक-दूसरे को टटोलने और मेल-मुलाकातों का दौर चल रहा है।
बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के चयन के लिए अरुण जेटली, राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू की कमेटी बनाई है। इस सिलसिले में शुक्रवार को केंद्र सरकार के दो बड़े मंत्री राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की।
राष्ट्रपति पद का चुनाव 17 जुलाई को होने वाला है। यदि जरूरत पड़ी तो मतों की गणना 20 जुलाई को होगी। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख 28 जून है। उम्मीदवार चुनावी रण से अपना नाम एक जुलाई तक वापस ले सकते हैं।
सरकार विपक्ष को साधने के साथ-साथ एनडीए का साथ कायम रखने की कोशिश में भी जुटी हुई है। इस कड़ी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मुंबई में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलेंगे। वहीं शिवसेना ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बाद अब कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन का नाम उछाल दिया है।