नई दिल्ली, वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग तीन दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। शनिवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम और कुआंग ने रक्षा और व्यापार के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। दोनों देशों ने परमाणु सहयोग समेत तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इससे पहले क्वांग को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ आॅनर दिया गया।
पीएम मोदी से करेंगे द्विपक्षीय बातचीत
वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी वियतनाम के राष्ट्रपति से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की थी। रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाकर हमारी समग्र रणनीतिक भागीदारी को और सशक्त पर चर्चा हुई। राष्ट्रपति क्वांग वियतनाम-भारत बिजनेस फोरम में भी शिरकत करेंगे।
बता दें कि वियतनाम दक्षिणपूर्व एशिया में महत्वपूर्ण साझीदार है और मौजूदा समय में आसियान के लिए भारत का समन्वयक देश है। दक्षिणपूर्व एशियाई देशों (आसियान) के संगठन के अलावा भारत और वियतनाम पूर्वी एशिया सम्मेलन, मेकोंग गंगा सहयोग, एशिया यूरोप बैठक जैसे क्षेत्रीय फोरम में भी सहयोग कर रहे हैं। भारत और वियतनाम का 2016-17 में व्यापार 6.24 अरब डॉलर रहा और दोनों पक्षों के बीच व्यापार को 2020 तक 15 अरब डॉलर तक बढ़ाने पर सहमति बनी है। रक्षा क्षेत्र दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों का महत्वपूर्ण स्तंभ बनकर उभरा है।