preity1

Mumbai:बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ छेड़छाड़ मामले में पूर्व प्रेमी नेस वाडिया के खिलाफ चार्जशीट दायर हुई है। बता दें कि प्रीति जिंटा ने उद्योगपति पर 2014 में छेड़छाड़ और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। अब करीब 4 साल बाद वाडिया के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।नेस वाडिया को उसी वक्त 20,000 रुपए के निजी बंधन पर रिहा कर दिया गया। यह मामला IPL 2014 के दौरान का है। शिकायत के अनुसार 30 मई 2014 को वानखेड़े स्टेडियम में नेस वाडिया ने प्रीटी जिंटा के साथ छेड़छाड़, गाली गलौज और धक्का मुक्की की थी।preity22

सूत्रों के मुताबिक, धारा 354, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें, दोनों उस समय IPL टीम KXIP के मालिक थे और उसी दौरान एक मेच में नेस ने प्रीति के साथ बदसलूकी की थी। इसका खुलासा प्रीति ने अपनी शिकायत में किया था। preity33बता दें कि 12 जून 2014 को वाडिया के खिलाफ FIR दर्ज कराने के बाद प्रीति विदेश चली गई थीं। उस समय उद्योगपति नेस वाडिया ने इन आरोपों को गलत और बेबुनियाद करार दिया था। बता दें कि अगस्त 2014 में ‘जीन गुडइनफ’ ने अपना बयान ईमेल के जरिये पुलिस को भेजा था। ‘गुडइनफ’ ने 2016 में प्रीति जिंटा से शादी की।