sridevi-and-boney-kapoor-love-life

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने हाल ही में 26 जून को अपना 32वां जन्मदिन मनाया। अपनी माँ मोना शौरी के अलावा अर्जुन अपनी नानी सती शौरी के भी बेहद करीब थे।

ये बात तो सबको पता है कि अर्जुन कपूर के पिता बोने कपूर ने श्रीदेवी से दूसरी शादी की थी। इसके लिए उन्होंने अपनी पहली पत्नी मोना को तलाक दे दिया था।

boney-kapoor-with-both-wifes

जब मोना को बोनी और श्रीदेवी के अफेयर के बारे में पता चला तो उनकी ज़िन्दगी लगभग तहस-नहस हो गयी। इसी समय से अर्जुन की नानी सती शौरी , श्रीदेवी से नफरत करने लगीं।

2016 में छपे एक आर्टिकल के अनुसार, 1996 तक बोनी और मोना आधिकारिक रूप से कपल थे। उन दिनों श्रीदेवी पर उनका घर तोड़ने का आरोप लगा। जल्दी ही श्रीदेवी की प्रेगनेंसी की खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी। जब मोना को इस खबर का पता चला तो वो ज़्यादा कुछ कर नहीं पायीं लेकिन उनकी प्रोडूसर माँ अपनी बेटी के साथ हो रहे अन्याय से बहुत गुस्सा हुईं।

sridevi-and-sattee

एकबार सती को पता चला कि न्यू ईयर ईव के मौके पर बोनी और श्रीदेवी जुहू स्थित पांच सितारा होटल में कॉफ़ी डेट पर हैं। सती वहां पहुंचीं और सबके सामने दोनों को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। सती ने श्रीदेवी के साथ ना सिर्फ गाली-गलौच की बल्कि उनको मारने की भी कोशिश की। श्रीदेवी उस वक़्त प्रेग्नेंट थीं।

सती ने अपनी बेटी को न्याय दिलाने की काफी कोशिश की। यहाँ तक कि उन्होंने बोनी कपूर के खिलाफ केस भी फाइल किया। लेकिन मोना नहीं चाहती थीं कि उनके पति को सबके सामने अपमानित होना पड़े। इसलिए कोर्ट ने इस केस पर कोई एक्शन नहीं लिया।

mona

लेकिन बोनी के यूँ साथ छोड़ देने से मोना अंदर से टूट गयीं। एक बार उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘ वो (बोनी) मुझसे 10 साल बड़े थे। मैं केवल 19 साल की थी जब मेरी उनसे शादी हुई। इसलिए कह सकते हैं कि मैं उनके साथ ही बड़ी हुई। हमारी 13 साल पुरानी शादी थी। ये मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था जब मुझे पता चला कि मेरा पति किसी और से प्यार करता है। इस रिश्ते को दूसरा मौका देने का कोई मतलब नहीं था क्यूंकि श्रीदेवी पहले ही प्रेग्नेंट थीं। ‘

25 मार्च 2012 को मोना मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से कैंसर और बीपी से लड़ते हुए मौत से जंग हार गयीं। मोना अर्जुन कपूर की डेब्यू फिल्म ‘इश्क़ज़ादे’ देखना चाहती थीं लेकिन वक़्त ने उनका साथ नहीं दिया। फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही वो चल बसीं।

मोना ने कई सफल टीवी धारावाहिक जैसे हेराफेरी, युग, विलायती बाबू और कैसे कहूँ प्रोडूस किये।

Arjun

साल 2012 में जब एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर से उनके और श्रीदेवी के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ मेरे और श्रीदेवी के बीच रिश्ते कभी सामान्य नहीं हो सकते। वो मेरे लिए सिर्फ मेरे पिता की पत्नी हैं उससे ज़्यादा कुछ नहीं। ‘