विलियम्स

टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स इस समय गर्भवती हैं। सेरेना विलियम्स ने वैनिटी फेयर मैगजीन के कवर पेज पर तस्वीर के लिए न्यूड पोज दिया है। तस्वीर में सेरेना बेबी बंप के साथ दिख रहीं हैं। बता दें कि ये मैगजीन अगस्त में बाजार में आने वाली है। इस फोटो शूट के कवर फोटो में उन्होंने कोई कपड़ा नहीं पहना है।

@vanityfair texture #annielebowitz Must read article. Link in bio

A post shared by Serena Williams (@serenawilliams) on

आपको बता दें कि सेरेना विलियम्स ने यह कहते हुए गर्भवती होने की बात छुपानी चाही थी कि गलती से स्नैपचैट पर फोटो शेयर हो गई। सेरेना के बच्चे के पिता रेडिट के को-फाउंडर एलेक्सिस ओहानियन हैं। पिछले दिसंबर में इन दोनों की सगाई हुई थी।

मैग्जीन से चर्चा में सेरेना ने कहा कि उनका करियर अभी खत्म नहीं हुआ है। बच्चे के जन्म के बाद वे अगले साल जनवरी में फिर टेनिस कोर्ट पर वापसी के मूड में हैं। सेरेना ने कहा कि, ‘उन्हें अपने गर्भवती होने की जानकारी जनवरी में आस्ट्रेलियन ओपन के आयोजन से दो दिन पहले मिली। सेरेना ने मैगजीन को बताया कि एक बार वह प्रैक्टिस करते समय जब तक टेनिस कोर्ट के किनारे बीमार नहीं हो गईं थी तब तक उन्हें कुछ पता नहीं चला था। लेकिन उनकी दोस्त ने संदेह जताया कि वह प्रेग्नेंट हो सकती है और उन्हें टेस्ट लेने का सुझाव दिया।’

Must read article. Link in bio

A post shared by Serena Williams (@serenawilliams) on

टेस्ट के दौरान पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं। जिसके बाद उन्होंने प्रतिक्रिया दी ‘हे भगवान, यह नहीं हो सकता, मुझे एक टूर्नामेंट खेलना है। मैं ऑस्ट्रेलियाई ओपन कैसे खेलूं? मैंने इस वर्ष विंबलडन जीतने की योजना बनाई थी।’

सेरेना ने ये फोटो ट्विटर पर पोस्ट करते हुेए लिखा कि, ‘देखें मेरा वैनिटी फेयर कवर- इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सवाल किया कि, आप लोग क्या सोचते हैं लड़का होगा या लड़की ? मैं पता लगने की प्रतीक्षा कर रही हूं, लेकिन आपके विचारों को सुनना अच्छा लगेगा।’

डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी ने भी ईएसपीएन मैग्जीन के लिए पूरी तरह नग्न होकर फोटो शूट कराया है। उन्होंने खुद यह फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। ये भी एक बहुत बड़ा संयोंग है कि जिस दिन सेरेना विलियम्स ने अपनी प्रेग्नेंसी का न्यूड फोटो शूट करवाया, उसी दिन ही उनकी दोस्त कैरोलीन वोज्नियाकी ने भी ईएसपीएन के कवर पेज के लिए अपना न्यूड फोटो शूट करवाया है।