मुंबई, एक्टर प्रतीक बब्बर जिन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरआत 2008 में आयी फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से की थी जिसके बाद आयी इनकी फ़िल्में दम मारो दम ,एक दीवाना था ,धोबी घाट और आरक्षण ऐसी कई कई फ़िल्में जो बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा कुछ ख़ास असर नहीं छोड़ पायीं पर इन फिल्मों में प्रतीक के अभिनय को दर्शकों ने काफी सराहा था।
बॉलीवुड से काफी समय से गायब प्रतीक पिछले दिनों थिएटर में अपना समय बिता रहे थे पर अब ये एक्टर बॉलीवुड में अपनी एक नयी पारी की शुरुआत करने जा रहा है फिल्म बाग़ी 2 से जहां वो पहली बार एक नेगेटिव रोल में नज़र आएंगे। प्रतीक साजिद नाडियावाला की नयी फिल्म बाग़ी 2 से अपने एक्टिंग करियर को एक नया मोड़ देना चाहतें हैं क्योँकि अभी तक प्रतीक अपनी सारी फिल्मों में पॉज़िटिव किरदार में ही नज़र आएं हैं।
इस बार इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर की जगह , दिशा पटानी लीड रोल में नज़र आएँगी।
सूत्रों के अनुसार फिल्मों में फर्स्ट टाइम एक बैड रोल में नज़र आने वाले प्रतीक ने अपने रोल को और अपनी एक्टिंग को प्रभावी बनाने के लिए जमकर मेहनत शुरू कर दी है और क्योँकि प्रतीक अपने नए रोल को परदे पर काफी रियल दिखाना चाहते हैं। प्रतीक फिल्म की शूटिंग अगले महीने से ही शुरू कर देंगे।
सूत्रों के मुताबिक़ फिल्म के प्रोडूसर साजिद नाडियावाला ने बताया कि फिल्म में प्रतीक का रोल बहुत महत्वपूर्ण है और प्रतीक का कैरेक्टर उस रोल के लिए बिलकुल परफेक्ट है। वहीं दूसरी तरफ प्रतीक ये फिल्म साइन करके काफी एक्साइटेड नज़र आ रहें हैं क्योँकि उन्हें पहली बार अपने बचपन के दोस्त टाइगर के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौक़ा मिल रहा है।
इससे पहले भी साजिद कई नए चेहरों को फिल्मों में लॉन्च कर चुके हैं। टाइगर श्रॉफ़ और कृत्ति सेनन को भी सबीर खान की फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में ब्रेक साजिद ने ही दिया था। अब साजिद दिशा पटानी को भी अपनी फिल्म बाग़ी 2 में एक लीड रोल में लॉन्च कर रहे हैं। इसके बाद साजिद सुनील शेट्टी के बेटे अहान को भी बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे। सूत्रों के अनुसार प्रतीक पहली बार बिलकुल नए अवतार में नज़र आएंगे।
प्रतीक की पिछली सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं हैं प्रतीक ने मीडिया को बताया कि ‘पिछले 5 साल उनकी लाइफ के सबसे ख़राब साल थे, मैंने करियर को हमेशा नज़रअंदाज किया और जिसकी वजह से वो असफल रहे ,प्रतीक के मुताबिक़ उन्होंने बहुत ही गैर पेशेवर रवैया अपनाया था जिसका खामियाजा वो भुगत चुके हैं। पर अब वो अपने करियर पर पूरा फोकस कर रहें हैं और अपनी नयी फिल्म की तैयारी में जुट गये हैं।