वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने मंगलवार सुबह अपने एंटी रोमियो स्क्वाड की तुलना करने वाले बयान पर माफी मांग ली है। दरअसल, यूपी की योगी सरकार के द्वारा गठित किये गये एंटी रोमियो स्क्वाड में रोमियो की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से करी थी जिसकी उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट करके माफ़ी मांग ली है।
I realise that my tweet on Romeo squads&Krishna was inappropriately phrased&unintentionally hurt sentiments of many ppl. Apologize&delete it
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) April 4, 2017
प्रशांत भूषण ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया कि मुझे लगता है कि,”रोमियो स्क्वाड और कृष्ण को लेकर मेरे ट्वीट से लोगों को काफी ठेस पहुंचा, इसलिए मैं उसके लिए माफी मांगता हूं और ट्वीट को भी डिलीट करता हूं।”
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर प्रशांत भूषण के ट्वीट पर जवाब दिया था। पात्रा ने कहा था कि ,’कृष्ण को समझ ने में कई जन्म लेने पड़ेंगे। कितनी आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए दुःख की बात है।
पूरा मामला जानें
वकील प्रशांत भूषण ने एंटी-रोमियो स्क्वॉड की तुलना भगवान कृष्ण से करके टिप्पणी की थी। एंटी-रोमियो स्क्वॉड की आलोचना करते हुए भूषण ने भगवान कृष्ण को छेड़खानी करने वाला बताया। प्रशांत भूषण के इस ट्वीट के बाद काफी बवाल भी मचा था। देशभर में और सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी निंदा की गई थी।