प्रद्युम्न मर्डर केस का चार्ज तुरंत सीबीआई को देने की मांग करते हुए वरुण ठाकुर ने कहा कि, ‘यदि सीबीआई मामले को अपने हाथों में नहीं लेती है, तो सोमवार को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर रेयान इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ जांच की मांग को लेकर पूरी व्यवस्था से लड़ रहे हैं।’
8 सितंबर को रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के प्रद्युम्न की हत्या कर दी गई थी। अपने वकील के साथ प्रेस को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि, ‘हरियाणा के मुख्यमंत्री के सीबीआई जांच की सिफारिश करने के बाद भी जांच में देरी क्यों हो रही है।’
ठाकुर ने कहा कि, ‘सात दिन हो गए जब हमें यह बताया गया था कि मामले में सीबीआई जांच शुरू हो गई है। मैंने इस संदर्भ में एक मेल और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पीएमओ और गृहमंत्री को रिक्वेस्ट भेजी थी। तो फिर बताया जाए कि सीबीआई जांच की प्रक्रिया कब शुरू कर रही है।’ ठाकुर ने कहा, ‘मैंने एक पत्र विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को भी भेजा है, एक मां होने के नाते शायद वो मेरा दर्द समझ सकें।’
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरुण ठाकुर ने तीन सवाल उठाए और कहा कि, ‘मामले में तेजी से जांच कराई जाए।’ पीड़ित पिता और उनके वकील ने दूसरा सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘स्कूल के मालिक पिंटो को राजनीतिक पार्टियों द्वारा बचाने की कोशिश की जा रही है? और तीसरा सवाल ये है कि, ‘केंद्र सरकार उनके रिक्वेस्ट पर जवाब क्यों नहीं दे रही है।’
आपको बता दें कि पिंटो फैमिली को जिला प्रशासन ने समन भेजा गया था, मगर अब तक वे पुलिस की पहुंच से काफी दूर हैं।
ठाकुर के वकील सुशील टेकरीवाल ने पूछा कि, ‘पिंटो को कौन बचा रहा है और क्यों? यदि अगले 24 घंटों में सीबीआई केस का चार्ज नहीं लेती है, तो हमारे पास सुप्रीम कोर्ट जाने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है।’ टेकरीवाल ने इस बात की ओर इशारा किया कि ग्रेस पिंटो के राजनीतिक कनेक्शन हैं।
पिंटो परिवार को समन-
रेयान इंटरनेशनल स्कूल और प्रद्युम्न हत्या केस में गुरुग्राम पुलिस ने पिंटो परिवार को समन भेजा है। पिंटो परिवार पूछताछ में पुलिस की मदद नहीं कर रहा है। सूत्रों की मानें, तो पिंटो परिवार इन दिनों दिल्ली के आस-पास छुपा हुआ है। प्रद्युम्न की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए गुरुग्राम पुलिस पिंटो परिवार के ठिकानों पर छापेमारी भी कर सकती है।
आपको बता दें कि पहले बॉम्बे हाईकोर्ट और फिर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पिंटो परिवार की अग्रिम जमानत की अपील को ठुकरा दिया था।
अब पुलिस जल्द ही पिंटो परिवार को पकड़ना चाहती है। इधर, प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर शुक्रवार को मीडिया से बात करेंगे। वरुण अपने वकील के घर से ही प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
प्रद्युम्न मामले की जांच सीबीआई के हवाले कर दी गई है, हालांकि अभी सीबीआई ने जांच शुरू नहीं की है। हरियाणा के सीएम मनोहर खट्टर ने इसको लेकर केंद्र को पत्र लिख दिया है। अतिरिक्त मुख्य गृह सचिव एसएस प्रसाद ने एक बयान में बताया है कि हरियाणा सरकार ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए एक पत्र लिखा है, जो केंद्र सरकार को मिल गया है।
क्या है पूरा मामला-
आपको बता दें कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने बस कंडक्टर अशोक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अशोक कुमार ने पहले अपना जुर्म कबूल किया, मगर अब इससे इंकार कर रहा है।