सात वर्षीय प्रद्युम्न की रयान इंटरनेशनल स्कूल में हत्या के मामले में पकड़ा गया आरोपी कंडक्टर के पिता का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है, उसे इस केस में फंसाया जा रहा है।
आरोपी के पिता का कहना है कि उनका बेटा बेक़सूर है। मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है। इन सब के पीछे स्कूल की साजिश है। आरोपी कंडक्टर की बहन के मुताबिक़, उसके भाई को पीटा गया है और उस पर झूठ बोलने का दबाव बनाया गया।
अशोक के माता-पिता का कहना है, ‘हमारा बेटा ऐसा नहीं है। हम बहुत गरीब लोग हैं। हमारे बेटे को फंसाया जा रहा है। अगर वो ऐसा करता तो क्यों खुद उस बच्चे को अस्पताल लेकर जाता? अशोक के कपड़ों पर खून के निशान क्यों नहीं मिले? स्कूल वाले उसे फंसा रहे हैं।’
बता दें कि सात वर्षीय बच्चे प्रद्युम्न की गुरुग्राम के जाने माने स्कूल रयान इंटरनेशनल स्कूल में हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में आरोपी बस कंडक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बस कंडक्टर ने खुद कबूल किया है कि उसने ही प्रद्युम्न की हत्या की है। गिरफ्तार बस कंडक्टर को आदालत में पेश किया गया जहाँ उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
पीड़िता की मां ने प्रधानाध्यापिका को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। स्कूल के बाहर एकत्र परिजन लगातार कह रहे थे कि यहां के सिक्युरिटी गार्ड कई बार शराब पीकर आते हैं, कंडक्टर भी नशा करता था और स्कूल के पास शराब की दुकान भी है।
रायन इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को प्रद्युम्न की लाश परिसर के टॉयलेट में मिली। ख़बरों के मुताबिक़, 7 वर्षीय बच्चे के साथ यौन शोषण की कोशिश हुई थी।
शनिवार को गुरुग्राम पुलिस ने एक प्रेस वार्ता में पुलिस कहा, इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत फैसला किया जाए। पुलिस ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गई है और सबूत इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है। यह केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा।
गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर के मुताबिक़, मर्डर केस में 7 दिन में चार्जशीट दाखिल होगी। स्कूल की सुरक्षा एजेंसी की मान्यता रद्द कर दी गई है। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की जांच कमेटी बनाई गई है।