‘बाहुबली 2’ ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं और वो भारतीय सिनेमा की ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने भारत में पहले हफ्ते 247 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। गुरुवार तक फिल्म के सभी भाषाओं ने 534 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
एस. एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2′ के रिलीज के बाद प्रभास बाहुबली’ प्रोजेक्ट को 5 साल देने के बाद एक्टर US में छुट्टियां मना रहे हैं। UK में ‘बाहुबली2: द कनक्लूज़न’ का प्रीमियर होने वाला है लेकिन प्रभास यूएस में छुट्टियां मनाने की वजह से अटेंड नहीं कर पाएंगे।
‘बाहुबली 2’ ने पहले हफ्ते में बॉक्स बॉफिस पर वर्ल्डवाइड 860 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है। जबकि भारत में ही फिल्म ने एक हफ्ते में 545 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
सूत्रों की मानें तो अपनी इस छुट्टी को प्रभास यूएस में कम से कम एक महीना बिताएंगे। वह अब जून के पहले सप्ताह में अपने घर वापस आएंगे।
आपको बता दें कि फिल्म ‘साहो’ का ट्रेलर पहले से ही सोशल मीडिया पर धूम मचा चुका है। छुट्टियां बिताने के बाद प्रभास भारत वापस आने के बाद अपनी फिल्म ‘साहो’ के लिए काम करना शुरू करेंगे।