मुंबई : फिल्म : पोस्टर बॉयज
निर्देशक : श्रेयास तलपड़े
निर्माता : धर्मेंद्र और सोनी पिक्चर्स
स्टार कास्ट : सनी देओल, बॉबी देओल, श्रेयास तलपड़े ,सोनाली कुलकर्णी , समीक्षा भटनागर , भारती आचरेकर
अवधि:2 घंटा 11 मिनट
सर्टिफिकेट: U /A
रेटिंग: 2 स्टार
एक्टर श्रेयास तलपड़े ने साल 2014 में पोस्टर बॉयज नाम की मराठी फिल्म का निर्माण किया था। जिसे दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी काफी सरहाया था। इस वजह से श्रेयास ने पोस्टर बॉयज की मूल कहानी में थोड़ा सा बदलाव करके इस मराठी फिल्म का हिंदी रीमेक दर्शकों के सामने पेश करने की हिमाकत कर दी।
फिल्म की स्टार कास्ट भी ऐसी चुनी की फिल्म में चार चाँद लग जाते। सनी देओल ,बॉबी देओल की कमबैक फिल्म मानी जा रही ये फिल्म कुछ ख़ास वापसी कर नहीं पायी। ना ही सनी पाज़ी का ढाई किलो का हाथ काम आया और ना ही बॉबी देओल की मासूमियत और श्रेयास पूरी फिल्म में क्या करते नज़र आ रहें हैं ये आपको फिल्म खत्म होने के बाद भी नहीं पता चलेगा।
कमज़ोर कड़ी है कहानी
नसबंदी के मुद्दे पर यह फिल्म समाज और सरकार दोनों पर अपने अंदाज में तंज कसती है। फिल्म का विषय और स्क्रीनप्ले एक दूसरे से बिल्कुल विपरीत है। मतलब विषय जितना रोचक और सशक्त है, स्क्रीनप्ले उतना ही लचर है, जो इस पोस्टर बॉयज को फटा पोस्टर वाला फील दे जाते हैं।फिल्म की कहानी एक गलती से शुरू होकर आंदोलन पर खत्म होती है। सरकार की एक गलती के कारण इस गांव के तीन आदमियों की तस्वीर (सन्नी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े) नसबंदी से जुड़े एक पोस्टर पर छप जाती है। यहीं से तीनों की जिंदगी में तरह-तरह की परेशानियां खड़ी हो जाती हैं। गांव के लोग उनकी मर्दानगी पर सवाल उठाने लगते हैं। इस वजह से किसी की बहन की शादी नहीं हो पाती , किसी की पत्नी उसे छोड़कर चली जाती है, तो किसी की अपनी ही शादी में व्यवधान सामने आने लगता है। अब सरकार के खिलाफ ये तीनों लोग एक आंदोलन शुरू कर देते हैंम। आखिर इस आंदोलन का नतीजा क्या होता है…ये जानने के लिए आपको फिल्म देखने की हिम्मत तो जुटानी ही पड़ेगी।
ढाई किलो का हाथ काम नहीं आया
फिल्म की कॉमेडी घिसी-पिटी है। कुछ सीन को छोड़ दें, तो मुश्किल से हंसी आती है। संवाद में ज्यादातर सनी देओल की पुरानी फिल्मों के डायलॉग ही घसीटे गये हैं।अभिनय की बात करें तो सनी, बॉबी और श्रेयस ने अपने-अपने किरदार को बखूबी निभाया है।
पुराने गानों का रीमिक्स दौर
फिल्म का संगीत पक्ष ठीक ठाक है। दलेर मेहँदी के हिट सांग को नए अवतार में पेश किया गया है जिसमे एली अबराम ने मुख्य भूमिका निभाई है।