दिल्ली से एक चौका देने वाली खबर आई है। दिल्ली की एक भीड़-भाड़ वाली जगह पर अचानक एक वीडियो के चलने के बाद वहां हलचल मच गई है।
दरअसल, दिल्ली के सबसे भीड़-भाड़ वाले स्टेशन राजीव चौक पर एक बेहद ही चौंका देने वाली घटना सामने आई है। मेट्रो स्टेशन पर लगे टीवी स्क्रीन पर अचानक पॉर्न वीडियो चलने लगी।
खबर के मुताबिक ये वीडियो 9 अप्रैल को चला है। इसके बाद से ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। इस वीडियो के चलने के बाद वहां मौजूद यात्रियों ने इसका वीडियो बना लिया। इस वीडियो के चलने के बाद डीएमआरसी में हलचल मच गई थी।
बता दें की जिस टीवी स्क्रीन पर ये वीडियो चला वह मेट्रो स्टेशन पर विज्ञापन दिखाने के लिए लगाया गया है। लेकिन विज्ञापन चलने के बजाये पोर्न वीडियो ही चल गया। वीडियो इन दिनों तेजी से फेसबुक और व्हॉट्सएप पर शेयर किया जा रहा है। डीएमआरसी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक कमेटी गठित कर दी है।