porn

स्पेन में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां कुछ लोगों ने पॉर्न फिल्म की शूटिंग बच्चों के सामने ही शुरू कर दी। मामले पर संज्ञान लेते हुए अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्पेन में नग्न होकर सार्वजिनक जगहों पर जाना जुर्म नहीं है लेकिन नाबालिग के सामने अश्लील हरकतें करना कानूनन अपराध है। फिल्म का क्रू पार्क में लेस्बियन पॉर्न की शूटिंग करने लगा ये जानते हुए भी कि वहां बच्चे खेल रहे हैं। यहां पार्क में रोजाना की ही तरह बच्चे खेल रहे थे। मां-बाप भी बच्चों के साथ पार्क में मौजूद थे।

तभी लड़कियों ने ली आलीशान एंट्री ली। दोनों लड़कियां घोडा गाडी से उतरी। लड़कियां बिना कपड़े के थी और उनको एक कैमरापर्सन फॉलो कर रहा था। वो अलग जगह जा कर पोज़ दे रही थी। वहाँ मौजूद लोग पहले तोह कुछ समझ नहीं पाए थोड़ी देर बाद उन्हें एहसास हुआ की यहाँ पोर्न की शूटिंग चल रही है। कुछ लोगो ने तो अपने मोबाइल पे शूटिंग रिकॉर्ड करनी शुरू कर दी और कुछ ने पुलिस में जाके उनकी कंप्लेन करी। पुलिस ने बिना देरी किया जांच शुरू कर दी।