जालंधरः नील बट्टे सन्नाटा फिल्म में एक व्यक्ति से 40 लाख की ठगी के आरोप में फंसी फिल्म अभिनेत्री सुरवीन चावला के पिता बुधवार को रणजीत सिंह चावला, माता जगदीप कौर बुधवार को जिला सेशन जज सुनील कुमार अरोड़ा की अदालत में अपने वकील केएस कंग और गुरिंदर सिंह के साथ पेश हुए। कपॉलीवुड और बॉलीवुड एक्ट्रैस सुरवीन चावला पर चल रहे धोखाधड़ी के मामले पर केस की अगली सुनवाई 11 जून को होगी।
गौरतलब है कि सुरवीन चावला ,उनके पति अक्षय ठक्कर व भाई मनविन्द्र चावला पर थाना सिटी पुलिस में 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी का केस दर्ज है। अग्रिम जमानत को लेकर वीरवार को जिला व सैशन जज सुनील कुमार अरोड़ा की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने इस बहुचर्चित मामले की अगली सुनवाई 11 जून को तय की है।