उरी: जम्मू कश्मीर के उरी में पुलिस ने करीब 25 किलो नारकोटिक्स ड्रग्स बरामद किया है। इसे पुलिस की ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
ये ड्रग्स ट्रक में भर कर पीओके से भारत में लाया जा रहा था। लेकिन पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं के इस मंसूबे को नाकाम कर दिया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 25 किलो नारकोटिक्स की कीमत करीब 200 करोड़ रुपए है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की काफी मांग है।
यह ड्रग्स क्रॉस बॉर्डर ट्रेड के उद्देश्य से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से भारत भेजी जा रही थी। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।
पंजाब की सीमा पर भी ड्रग्स तस्करी का मामला सामने आया था। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक किलो हेरोइन बरामद की थी। बरामद हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब पांच करोड़ रुपये आंकी जा रही थी। कुछ दिनों पहले भी पाकिस्तान से आई हिरोइन को कमिश्नरेट पुलिस और फाजिल्का एस.टी.एफ. जालंधर रेंज ने बरामद किया था।