मोहम्मद

15 अगस्त के मौके देश की राजधानी दिल्ली हाई अलर्ट पर है। पुलिस ने दिल्ली में आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है। जगह-जगह पर वॉन्टेड संदिग्ध आतंकियों के पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में कुल 23 संदिग्ध आतंकी हैं जो अलग अलग से संगठनों के हैं। पुलिस को कुल कुल 23 आतंकियों की तलाश है।

इंडियन मुजाहिद्दीन के 11 संदिग्ध आतंकी 
1- अफीफ जैलानी
2- अब्दुल कादिर सुल्तान अरमार
3- जुल्फिकार फ़ैयाज़ अहमद कागज़ी
4- आरिज़ खान
5- आमिर रेज़ा खान
6- डॉक्टर शाहनवाज
7- शबन्दरी मोहम्मद इक़बाल
8- रियाज़ भटकल
9- मिर्ज़ा सादाब बेग
10- मोहम्मद साजिद(बड़ा)
11- राहिल शेख

अलकायदा के 7 संदिग्ध आतंकी  
1- मोहम्मद उमर
2- मोहम्मद रहमान
3- मोहम्मद शारजील अख्तर
4- मोहम्मद आशियाँ
5- सबील अहमद मोहम्मद शाहीद फैसल
6- सैयद मोहम्मद जीशान अली
7- अबु सुफयान