गोरखपुर में दरोगाओं को एक परीक्षा देनी है। यह प्रश्नपक्ष जोन के आईजी मोहित अग्रवाल ने तैयार किया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें थानेदारों को 100 में से 20 नंबर लाने हैं। अगर 20 से कम नंबर आए तो थानेदारों को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ सकती है।
बताया जा रहा है कि मोहित अग्रवाल ने थानों में सुधार के लिए यह प्रश्नपत्र तैयार किया है। शुरू में यह गोरखपुर जिले के सभी थानादारों को दिया जाएगा। आईजी के इस फरमान के बाद से थानों में हड़कंप मच गया है। हाल में ही डीजीपी बनाए गए सुलखान सिंह ने भी कहा है कि पुलिस विभाग सीएम योगी आदित्यनाथ के मुताबिक ही काम करेगा।
बहुविकल्पीय कॉलम को हर माह की पहली से पांचवीं तारीख के बीच में जांचा जाएगा। इसके बाद जोन के सभी थानेदारों की परीक्षा ली जाएगी। यह प्रश्नपत्र चार पन्नों का है जिसमें बहुविकल्पीय सवाल होंगे।
पूरे प्रश्नपत्र को 10 भागों में बांटा गया है और हर भाग के हिसाब से अलग-अलग नंबर भी निर्धारित किए गए हैं। प्रश्नपत्र में थानों की साजसज्जा, रख-रखाव और सफाई की व्यवस्था के बारे में सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा रंगाई-पुताई, बिजली के तारों की स्थिति, पानी, शौचालय, अपराधों की संख्या संबंधित तमाम ऐसे सवाल होंगे। योगी सरकार के आने के बाद से शुरू किया गए एंटी रोमियो अभियान के तहत क्या कार्रवाई की गई, इसकी भी जानकारी देनी होगी।
फिलहाल इस नए फरमान के बाद से पूरे पुलिस महकमे में चर्चा है और बातें यह भी हो रही हैं कि प्रश्नरपत्र में सबकुछ सही-सही लिखने के बाद अगर थानों में वैसी ही व्यवस्था नहीं दिखाई दी तो कार्रवाई बिलकुल तय है।