यूपी के गोरखपुर जिले के कैंट थाना क्षेत्र स्थित आनंद गेस्ट हॉउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक दर्जन युवक युवतियों को होटल के कमरों से आपत्तिजनक स्थिति में धर दबोचा। पुलिस ने होटल में तलाशी ली गयी तो होटल में भगदड़ मच गयी। कमरों में अर्द्धनग्न स्थिति में युवक व युवतियां मिलीं हैं।
पुलिस ने होटल के अंदर से भारी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तुएं, शक्तिवर्धक दवाईयां, अश्लील साहित्य भी बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि गेस्ट हॉउस से कई जिलों में लड़कियां सप्लाई की जाती थीं। इस जिस्मफरोशी के धंधे के तार कहां तक जुड़े हैं इसके बारे में पड़ताल की जा रही है।