लंदन के पारसंस ग्रीन में हुए आतंकी हमले की जांच कर रही जांच एजेंसियों ने इस हमले से जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार किया है। केंट पुलिस ने डोवर के पोर्ट इलाके में 18 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी 16 सितंबर को टेरेरिज्म एक्ट के 41वें सेक्शन के अंतर्गत की है।
पुलिस ने एक लोकल पुलिस स्टेशन में इस शख्स को गिरफ्त में रखा है। उसे जल्दी ही दक्षिण लंदन पुलिस स्टेशन भेजा जाएगा। इस हमले में कनेक्शन को लेकर गिरफ्तार किए गए इस शख्स के बारे में डेप्युटी कमीशनर नेल बासु ने कहा है कि हमनें अपनी जांच में एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की है।
इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि हम इस कार्रवाई को लेकर खुश हैं और इसकी जांच आगे भी जारी रहेगी। इस जांच में जनता को हमारे स्टाफ, अधिकारियों और साथियों का साथ देना होगा। फिलहाल हम हमारी प्रोटेक्टिव सिक्योरिटी मेजर्स में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं।
अधिकारी का कहना है कि इस गिरफ्तारी से हमें आगे की जांच में काफी सहायता हासिल होगी और हम गिरफ्तार किए गए युवक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं। आपको बता दें कि 15 सितंबर को ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक अंडरग्राउड ट्रेन में बम धमाका हुआ था, जिसमें 29 लोग घायल हो गए थे। यह धमाका पारसन्स ग्रीन अंडरग्राउंड स्टेशन पर हुआ था। धमाके में कई लोग घायल हो गए थे।