नई दिल्ली: पश्चिम एशिया के 3 देशों के दौरे के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओमान पहुंचेंगे और यहां बड़ी संख्या में रहने वाले भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी 300 साल पुराने शिव मंदिर भी जाएंगे। ये मंदिर मस्कट मोतीश्वर मंदिर के नाम से जाना जाता है। मंदिर सुल्तान के पैलेस के करीब है जो सीब एयरपोर्ट से 35 किमी दूर है। मंदिर को गुजरात के मर्चेंट समुदाय के लोगों ने बनाया था। ये समुदाय बाद मस्कट में ही बस गया।
आठ समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
इससे पहले पीएम मोदी ने ओमान के सुल्तान से कई विषयों पर चर्चा की और इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग सहित आठ समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण पर यहां पुहंचे मोदी ने कबूस बिन साद अल साद के साथ प्रतिनिधि स्तर की वार्ता की अगुवाई की। इस दौरान व्यापार और निवेश, ऊर्जा ,रक्षा, सुरक्षा ,खद्य सुरक्षा तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विटर पर यह जानकारी दी।