MODI-IN-VADNAGAR

वडनगर, आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. मोदी रविवार को अपने गृहनगर वडनगर पहुंचे. यहाँ भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान पीएम थोड़े भावुक नजर आए.

अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी पहले गुंजा गांव में उतरे. यहां से उन्होंने वडनगर तक करीब 6 किलोमीटर का रोड शो किया.

वडनगर पहुंचने पर पीएम मोदी अपने स्कूल बीएम हाईस्कूल पहुंचे. स्कूल के गेट पर पहुंचकर पीएम मोदी जमीन पर बैठ गए और वहां की मिट्टी को माथे पर लगाया.मोदी ने यहां 1963 से 1967 तक पढ़ाई की.

हाटकेश्वर मंदिर में की पूजा

स्कूल के बाद पीएम मोदी वडनगर के मशहूर हाटकेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने कुल देवता पूजा की. इस दौरान उनके साथ गुजरात के सीएम विजय रुपानी भी मौजूद रहे. मंदिर में पुजारी ने मोदी को पूजा कराई.

मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी जीएमईआरएस (GMERS) मेडिकल कॉलेज पहुंचे. मोदी ने अस्पताल और कॉलेज का उद्घाटन किया. ये मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल 600 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है.

पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने वडनगर की मिट्टी को नमन किया. पीएम ने कहा, ‘मैं वडनगर की धरती को नमन करता हूं. मैं जो कुछ भी हूं, यहां की मिट्टी के संस्कारों की वजह से हूं’. पीएम ने वडनगर की जनता से आगे भी विकास के लिए प्रयासरत रहने का वादा किया.

पीएम मोदी ने वडनगर के सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए शर्मिष्ठा झील पर हैंगिंग ब्रिज बनाने का वादा किया. साथ ही रेलवे ट्रैक पर ओवर ब्रिज बनाने की भी बात कही.