पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में 26 जवानों की मौत पर दुख वयक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सीआरपीएफ जवानों पर हमला कायराना और दुखद है। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं। जवानों की शाहदत हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे। आपको बता दें कि सुकमा में नकस्लियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन पर हमला कर दिया था, इस हमले में 26 जवान शहीद हो गए हैं।
Attack on @crpfindia personnel in Chhattisgarh is cowardly & deplorable. We are monitoring the situation closely.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2017
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमें अपने जवानों पर गर्व है। शहीदों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।
We are proud of the valour of our @crpfindia personnel. The sacrifice of the martyrs will not go in vain. Condolences to their families.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2017
May those injured in today's attack in Chhattisgarh recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2017
नक्सली हमले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि इस विषय पर उन्होंने गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर से बात की है। उन्होंने कहा कि हमारी श्रद्धांजलि इस हमले में शहीद हुए जवानों को है, जबकि उनके परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं। वे स्थिति का जायजा लेने के लिए छत्तीसगढ़ जा रहे हैं।
Extremely pained to know about the killing of CRPF personnel in Sukma. My tributes to the martyrs and condolences to their families. 1/2
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 24, 2017
आपको बता दें कि सीआरपीएफ की 74 वीं बटालियन का एक दल सुकमा में रोड ओपनिंग पार्टी के तौर पर इलाके में गश्त पर था। इसी दौरान दोपहर डेढ़ बजे करीब 300 नक्सलियों ने जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक गश्ती दल में उस समय 150 जवान थे, मगर अचानक हुए हमले से उन्हें संभलने का मौका नहीं मिल पाया था।
छत्तीसगढ़ : आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, CRPF के 26 जवानों की शहीद होने की खबर
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों के हथियार, रेडियो सैट और अन्य सामान भी लूट लिए और फिर मौके से फरार हो गए हैं। मगर ताजा अपडेट के अनुसार अबतक 26 सीआरपीएफ जवान इस एनकाउंटर में शहीद हो गए हैं।