नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों तक गुजरात के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण से पहले यहां पर बीजेपी के मेगा चुनाव प्रचार के पहले चरण का आगाज करेंगे। पीएम मोदी 27 नवंबर से 29 नवंबर तक सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में आठ चुनावी रैलिसों को संबोधित करेंगे।
इन्हीं जगहों पर नौ दिसंबर को पहले वोटिंग होनी है। सबसे पहले कच्छ में सोमवार को पीएम मोदी सबसे पहले कच्छ के भुज में होंगे। यहां पर 11 बजे उनकी एक चुनावी रैली होगी। चुनावी रैली से पहले पीएम मोदी मां आशापुरा का आर्शीवाद लेने के लिए कच्छ के प्रसिद्ध माता नौमढ़ मंदिर जाएंगे। भुज के बाद पीएम मोदी इसके बाद वह राजकोट के जसदान शहर, अमरेली के धारी और सूरत जिले के कामरेज में सभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री 29 नवम्बर को दक्षिण गुजरात में सोमनाथ के नजदीक मोरबी और प्राची गांवों में, भावनगर के पलीताना में और नवसारी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे