अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा के बाद पीएम मोदी मंगलवार सुबह नीदरलैंड पहुंचे। डच प्रधानमंत्री मार्क रूट ने हेग में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। स्वागत के बाद पीएम मोदी और डच प्रधानमंत्री ने एक साझा बयान भी जारी किया। मोदी ने जोरदार स्वागत के लिए डच प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
मोदी ने कहा “पूरे प्रतिनिधिमंडल के जोरदार स्वागत के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। इस यात्रा का निर्णय का फैसला बहुत ही कम समय में लिया गया और जिस तरह से इसे संगठित किया गया उसके लिए आपके नेतृत्व को धन्यवाद कहूंगा। नीदरलैंड की मदद के कारण ही भारत ने पिछले साल मिसाइल प्रद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था की सदस्यता हासिल की। धन्यवाद।”
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में वर्किंग लंच का आयोजन करेंगे। इसके बाद मोदी नीदरलैंड के बड़ी कंपनी के CEOs से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री इसके बाद डच राजा और रानी से मुलाक़ात करेंगे। शाम को मोदी भारतीय जनसमुदाय को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद मोदी भारत के लिए रवाना हो जायेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी नीदरलैंड में वहां के राजा विलेम अलेक्जेंडर और रानी मैक्सिमा से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि भारत और नीदरलैंड दोनों ही दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों के 70 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं।
आपको बता दें कि सोमवार को पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी। जिसके बाद दोनों देशों ने साझा बयान जारी करते हुए आतंकवाद के खात्मे पर खासा जोर दिया था।