प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में केरल के सीएम पिनारी विजयन ने पीएम नरेंद्र मोदी को हाथ से बनी लकड़ी की मेट्रो रेपलिका भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समारोह को सम्मानित किया।
उद्घाटन समारोह में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोच्चि मेट्रो के डिब्बे मेक-इन-इंडिया की एक झलक को प्रस्तुत करते हैं। इन डिब्बों को चेन्नई के नजदीक एलट्रोम में बनाया गया है। इन डिब्बों के निर्माण में 70 फीसदी स्वदेशी सामान इस्तेमाल किया गया है।
Kerala CM Pinarayi Vijayan presents a hand carved wooden model of #KochiMetro car to PM Narendra Modi pic.twitter.com/aFocxMIIH8
— ANI (@ANI_news) June 17, 2017
पीएम ने बताया कि कोच्चि मेट्रो में काम करने के लिए 1000 महिलाओं और 23 ट्रांसजेंडरों को चुना गया है।
Nearly 1000 women and 23 transgenders are being selected to work in #KochiMetro rail system: PM Modi in Kochi pic.twitter.com/AgVxa3KlOs
— ANI (@ANI_news) June 17, 2017
इससे पहले पीएम मोदी ने कोच्चि मेट्रो में सफर का आनंद लिया और मेट्रो का उद्घाटन किया। इस समारोह में आशंकाओं के उलट मेट्रो मैन ई श्रीधरन भी मौजूद रहे। पहले बताया जा रहा था कि पीएमओ ने समारोह में शामिल होने वाले लोगों की लिस्ट से श्रीधरन का नाम काट दिया है।