बुधवार को दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में न्यू इंडिया का रोडमैप पेश किया। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा कि, ‘अब पूरा विश्व बदल रहा है, अगर हम इसके साथ नहीं चलेंगे तो हमें पूछने वाला कोई नहीं होगा। आज के समय में टेक्नालॉजी का काफी महत्व है। देश में जल्द ही ऑनलाइन याचिका डालने की प्रक्रिया भी शुरू होगी।
पीएम ने अपने भाषण के दौरान देश को फिर से एक एक नया मंत्र दिया और उसका मतलब भी समझाया। मोदी ने न्यू इंडिया के लिए IT+IT= IT का मंत्र दिया।
मोदी ने बताया कि IT+IT= IT का मतलब “इंडियन टेक्नोलाजी + इंडियन टैलेंट = इंडियन टुमारो।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को इससे पहले भी ऐसे मन्त्र दे चुके हैं आइये जानते है प्रधानमंत्री मोदी के कुछ मन्त्र-
1- ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ – पीएम ने ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ सिंद्धांत का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस से पानी का सही इस्तेमाल होगा और किसानों को ज्यादा पैदावार मिलेगी। मोदी ने कृषि मेले के दौरान नया फॉर्मूला दिया था।
2- SCAM – उत्तर प्रदेश के चुनाव के दौरान मोदी ने बताया था कि SCAM शब्द से चार लोग आते है। एस से समाजवादी, सी से कांग्रेस, ए से अखिलेश, एम से मायावती की नई परिभाषा बताई थी।
3- सबका साथ- सबका विकास – इस नारे जिक्र मोदी अपने हर भाषण में करते हैं। इन सभी नारों के अलावा सबका साथ-सबका विकास ही एक ऐसा नारा है। मोदी सरकार इस नारे को अपना मंत्र बताती है।
4- विकास – विकास की नई परिभाषा देते हुए मोदी ने कहा था कि ‘जब मैं विकास बोलता हूं तो उसका मतलब होता है वि से विद्युत , क से क़ानून व्यवस्था और स से सड़क’
5- P2G2 – प्रधानमंत्री ने अपनी पार्टी को P2G2 (Pro People Pro Active Good Governance) यानी जन कल्याण और सुशासन का मंत्र दिया हुआ है।
6- 3D फॉर्मूला – पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की बात का उदाहरण देते हुए डीबेट, डेलीब्रेशन और डिस्कशन का नारा पेश किया था।