नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए पीएम मोदी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया है। अगले सप्ताह होने वाले इस रात्रि भोज में राजग के सहयोगी भाग लेंगे।
रात्रि भोज का आयोजन गुडी पडवा के बाद 29 मार्च को किए जाने की उम्मीद है।
भाजपा के एक केंद्रीय नेता के हवाले से ये खबर है कि राष्ट्रपति पद के लिए संभावित उम्मीदवारों में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुरमू के नाम प्रमुख हैं।
शिवसेना के एक नेता ने कहा यह मोदी जी की ‘डिनर डिप्लोमेसी’ है और इसमें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने की कोशिश होगी।
आपको बता दें कि इसी साल जुलाई में राष्ट्रपति चुनाव होने की उम्मीद है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 25 जुलाई 2012 को पदभार संभाला था. नए राष्ट्रपति 25 जुलाई से पहले निर्वाचित हो जाने चाहिए।