modi-ceo-

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान रविवार को होटल विलार्ड इंटरकंटीनेंटल में अमेरिका की 21 दिग्गज कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक की। उन्होंने कंपनियों को भारत में निवेश करने का न्यौता दिया है। राउंड टेबल पर पीएम ने कहा कि भारत का विकास दोनों देशों के लिए फायदा है। अमेरिकी कंपनियों के लिए काफी अवसर हैं। उन्होंने कहा कि इस वक्त पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है।

पीएम मोदी ने एक जुलाई से लागू होने वाले जीएसटी को गेम चेंजर बताते हुए कहा कि यह फैसला अमेरिका के बिजनस स्कूलों में स्टडी का विषय हो सकता है।
उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार ने करीब 7000 बदलावों के साथ व्यापार और उद्योग के लिए अब तक का सबसे अनुकूल माहौल पैदा किया है।

इस दौरान मोदी के मेक इन इंडिया और ट्रंप के फर्स्ट अमेरिका नीतियों के बीच तालमेल बैठाने को लेकर अमेरिकी कंपनियों के सीईओ से बातचीत हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सीईओ की बातों को भी ध्यान से सुना और उनकी आशंकाओं, जिज्ञासाओं को शांत किया।

बैठक के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला, एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक, गूगल के सुंदर पिचाई, वॉल-मार्ट के प्रमुख डाउग मैकमिलन, अमेजन के जेफ बेजोस, सिस्को के जॉन चैम्बर्स के अलावा अन्य कई दिग्गज कंपनियों के सीईओ उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री की यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जबकि भारतीय उद्योग जगत अमेरिका में एच-1बी वीजा अंकुशों को लेकर चिंतित है।